गांडेय और दासडीह पंचायत सचिवालय में पेंशन ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Gandey, Giridih | Sep 16, 2025
गांडेय प्रखंड के गांडेय और दासडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय में मंगलवार की सुबह 10 बजे से पेंशन ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑडिट का आज दूसरा दिन था।जिसमें पेंशन धारकों का आधार कार्ड , पासबुक,विकंलाग प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों का सत्यापन किया गया।