रादौर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 169 बच्चों की हुई जाँच
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर की कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का दंत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में दन्तक सर्जन डॉ. पल्लवी मार्या ने बच्चों को दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।