जलडेगा: कारीमाटी बरटोली निवासी दिव्यांग प्रदीप समद को प्रखंड मुख्यालय में मिला ट्राई साइकिल, बीडीओ व अन्य रहे मौजूद
जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी बरटोली निवासी दिव्यांग प्रदीप समद अपने दिव्यांग पत्नी जबरिया समद के साथ शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार से मुलाकात की तथा कहा कि वर्षों पुर्व उन्हें ट्राई साइकिल मिला था,जो काफी जर्जरवस्था में पहुंच गया है तथा चला नहीं पा रहे हैं तथा उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।