रामगढ़: रामगढ़/हेडग्रहण में जेजेवायसी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, हेडबोडाचापड बना विजेता
Ramgarh, Dumka | Nov 9, 2025 रामगढ़/प्रखंड के सिलठा बी पंचायत के हेड ग्रहण में रविवार 2, 00 पीएम को जेबीवाईसी क्लब द्वारा दो दिवसीय फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जेजेवायसी हेडबोडाचापड ने मैदानी गोल 5/4 से कुशडीहा को हराकर फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया इसके पूर्व झामुमो नेता छोटेलाल मंडल समेत कई खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दी।