ग्वालियर गिर्द: बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद, 75 फीसदी तक नुकसान, सर्वे शुरू नहीं
बेमौसम बारिश ने धान की कड़ी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है किसानों का कहना है कि 75 फ़ीसदी धान की फसल चौपट हो गई है यही हाल दूसरी फसलों का भी है किसानों का आरोप है कि सरकार ने अभी तक फसलों का आकलन शुरू नहीं कराया है जबकि मुआवजा मिलना दूर की बात है जबकि प्रशासन का कहना है कि जल्द ही फसलों का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा