शाहनगर: पत्नी के चाय बनाने पर पति ने गुस्से में गर्म चाय पलटी, पत्नी झुलसी, शाहनगर थाने में शिकायत दर्ज
पन्ना जिला के शाहनगर क्षेत्र के ग्राम कांधेली निवासी कल्पना यादव उस समय बुरी तरह घायल हो गईं जब उनके पति ने मामूली विवाद के दौरान उन पर गर्म चाय पलट दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह समय पति ने चाय न बनाने को कहा था, लेकिन पत्नी ने घर के कार्य के चलते चाय तैयार कर दी। इसी बात पर पति ने गुस्से में आकर उबलती चाय पत्नी पर फेंक दी, जिससे वह झुलस गईं।