राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर गुमटी समीप मंगरौनी शेखटोली निवासी मो. आदिल को मो. फैयाज एवं 6 से 7 की संख्या में अज्ञात नशेड़ियों ने चाकू से रविवार सुबह 9:00 के आसपास हमला कर दिया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में रविवार संध्या 4:00 बजे किया गया। राजनगर थाना की पुलिस ने रविवार संध्या 5:00 बजे जानकारी दिया कि,आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।