मंसूरचक: बिजली के खंभों पर लगे झंडे, प्रशासन का ध्यान नहीं
विधानसभा चुनाव घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है लेकिन फिर भी मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में बिजली के पोल पर लगे झंडे नहीं हटाये गये जिससे आचार संहिता का खूलेआम उल्लंघन हो रहा है न ही अधिकारियों की नजर है न ही आदेश का पालन हो रहा है। और मंसूरचक बाजार, फाटक चौक, महेंद्र गंज,समसा सहित दर्जनों टोले मुहल्ले,चौक चौराहे पर राजनीति दलों का झंडा बैनर लटका