खनियाधाना: तथागत गौतम फ्यूल स्टेशन मायापुर में मोटरसाइकिल में डीजल मिला पेट्रोल डालने से क्षेत्र में फैली सनसनी
मायापुर थाना अंतर्गत से है जहां पर अजय लोधी और मनीष लोधी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने मायापुर पेट्रोल पंप तथागत गौतम फ्यूल स्टेशन पर गए थे लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल की जगह मोटरसाइकिल में डीजल डाला गाड़ी थोड़ी दूर चलकर बंद हो गई , जब मोटरसाइकिल की टंकी को चेक खोल कर चेक किया तो उसमें डीजल डीजल निकला और वहां पर लोग एकत्रित हो गए क्षेत्र में