मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड गांव निवासी अकलु मंडल के 25 वर्षीय पुत्र अमोद मंडल की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों को मौत की सही सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। अमोद मंडल गुजरात के भरूच जिले के दाहेज क्षेत्र में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।