कोइलीबेडा विकासखंड के जयश्रीनगर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगभग 10 लाख रुपये की गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की प्राथमिक जांच पूरी हो चुकी है।