खैरा: बुनियाद केंद्र खैरा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया
Khaira, Jamui | Oct 22, 2025 बुनियाद केंद्र खैरा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार के दिन 12:00 बजे अमरथ पंचायत के चौक चौराहे पर चलाया गया । जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुनियाद संजीवनी सेवा वहां के माध्यम से माइक के द्वारा मतदाताओं विशेष कर वृद्ध दिव्यांग एवं महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की घोषणा कराई गई। मतदाताओं को निर्मित मतदान हेतु मतदाता प्रेरित हो और अपने मताधिका