नौगावा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर सफेद में खेत की मेड़ काटने को लेकर महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता काजल ने गांव के ही कई लोगों पर दबंगई, मारपीट, कपड़े फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार उसका खेत आरोपियों के खेत से सटा हुआ है और वे आए दिन जबरन मेड़ काटते रहते हैं।