हिसार: बडाला में नग्न चोर का आतंक खत्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Hisar, Hissar | Sep 24, 2025 हिसार जिले में बास क्षेत्र के गांव बडाला में पिछले कई महीनों से डर का माहौल पैदा करने वाले नग्न चोर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।थाना बास पुलिस ने आरोपी नीरज निवासी फरमाणा खास जिला रोहतक को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जेल भेज दिया।ग्रामीणो के लिए यह एक राहत की खबर है,क्योंकि 24 जुलाई की रात उस अज्ञात चोर ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाया था