हसपुरा तहसील के कोईलवां - करणविगहा गांव में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह निर्वतमान अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने सहकारिता से जुड़े छोटे उद्योग जय राईस मिल का उद्घाटन फीता काट कर किया। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चारण से पुजा - अर्चना कि गई। पूर्व मंत्री ने कहा किसानों के लिए हितकर होगा।