डही: अमलाल में भोपाल विद्युत कंपनी के ठेकेदार की मनमानी, किसानों की खड़ी फसल बिना मुआवजे बर्बाद
डही तहसील के ग्राम अमलाल में भोपाल की विधुत कंपनी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है कंपनी की मनमानी के चलते किसानों को बिना सूचना दिए उनकी खड़ी फसल में जेसीबी मशीन चलाकर विद्युत टावर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जिससे किसानों की खड़ी फसल का नुकसान हुआ मामले को लेकर आज रविवार को दोपहर 2 बजे किसानों ने जानकारी देते हुए बताया।