पीलीबंगा: कुबेर सीड्स गोदाम से 27 एसटीजी द्वारा 500 थैले गेहूं की चोरी, पीलीबंगा पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस
27 एसटीजी में कुबेर सीड्स गोदाम से 500 थैले गेहूं के चोरी हो गए।इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दयाराम निवासी पंडितावाली ने आरोप लगाया कि अज्ञात आरोपी कुबेर सीड्स गोदाम तक 27 एसटीजी से 500 थैले गेहूं के चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद् केस दर्ज कर जांच शुरू कर