थाना कुनकुरी क्षेत्र में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 नग गौवंश तस्करों से मुक्त कराए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 20 दिसंबर को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ग्राम पाकरकूद–बेहरा टोली मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दो तस्कर भागने लगे, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया।