बरकागाँव: बड़कागांव में पुलिस की छापेमारी, 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 1600 किलो जावा महुआ नष्ट
120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 1600 किलो जावा महुआ नष्ट बड़कागांव:बड़कागांव थाना क्षेत्र के बारकीटांड और इसको में पुलिस ने छापेमारी कर 120 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया, वहीं 1600 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।