चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में युवक ने अपनी ही बाइक गैरेज में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।घटना शनिवार की शाम चार बजे की है।मृत युवक 24 वर्षीय सालिक जफर है।मृतक के छोटे भाई अतीफ राजा ने जब दुकान में शव को सीलिंग फैन से लटका देखा,तो चीख पड़ा,और जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी।