चम्पावत: चंपावत के वीर सपूत शहीद बलिदानी सैनिक शिरोमणि चिलकोटी की वास्तविक कहानी पर आधारित कश्मीर बॉर्डर गीत हुआ रिलीज
चंपावत के वीर सपूत शाहिद शिरोमणि चिलकोटी की वास्तविक कहानी पर आधारित कश्मीर बॉर्डर गीत रिलीज होने के बाद चंपावत जिले में खुशी की लहर है। इस गीत को बीके सामंत ने स्वयं लिखा संगीतबद्ध किया और अपनी आवाज में गया है। इस जीत का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल डिजी मिश्रा व एवीएसएम जीओसी उत्तर भारत एरिया ने लांच किया है। गीत के लांच होने के बाद चंपावत में खुशी की लहर है।