बलिया: दूबेछपरा गांव में जलमार्ग प्राधिकरण की खुदाई पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
Ballia, Ballia | Sep 15, 2025 दूबेछपरा गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण की एक नाव को निकालने के लिए बस्ती के पास हो रही खुदाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस खुदाई के कारण रात में कटान तेज हो गया, जिससे कई घर और एक स्कूल खतरे में आ गए।रविवार की रात करीब 2 बजे कटान की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली कटवाय।