सुमेरपुर: सुमेरपुर के जाखा नगर में एक ही रात में एक ही गली से दो मोटरसाइकिल हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात
Sumerpur, Pali | Sep 22, 2025 जाखा नगर में एक ही गली से दो मोटरसाइकिल एक साथ हुई चोरी पूरी वारदात पास घर में लगे सीसीटीवी केमरे में हुई रिकॉर्ड जाखा नगर निवासी गणपत परमार ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मेरी और मेरे पास में रहने वाले ईश्वर लाल की दोनो मोटरसाइकिल चोरी हो गई वही पास लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है ASI श्यामसिंह चारण जांच कर रहे हैं