बैरिया: तरसोत के पानी से रामगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, दर्जनों गांवों में जमा पानी उत्पन्न कर रहा है समस्या
Bairia, Ballia | Sep 17, 2025 एनएच-31 के पास रामगढ़ क्षेत्र में तरसोत (बारिश का पानी) के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बुधवार को दिन में एक बजे ग्रामीणों ने बताया कि एनएच के उत्तर में स्थित दर्जनों गांवों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे बुरी हालत कटान से विस्थापित हुए नया वस्ती गंगापुर की है।