मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र स्थित प्राचीन हाटेश्वर धाम में पूसी तेरस के पावन अवसर पर आज 17 दिसंबर को भव्य ऐतिहासिक मेले का आयोजन हुआ। शाम 7 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर दर्शन किए। मऊगंज रीवा सीधी सहित उत्तर प्रदेश से आए भक्तों से धाम परिसर भक्तिरस में सराबोर रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारी लगाए गए हैं।