पन्ना के स्थानीय छत्रसाल खेल मैदान में पिछले एक सप्ताह से जारी 'विधायक कप' क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शनिवार 10 जनवरी को शाम 6 बजे रंगारंग समापन हो गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके शामिल हुए, वहीं आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी शशांक सिंह और खजुराहो सांसद की मौजूदगी ने युवाओं में नया जोश भर दिया।