पताही: पताही प्रखंड के पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था काफी लचर, किसी भी पंचायत में नहीं होता कचरा उठाव
पताही प्रखंड के पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में कचरा घर बन चुके हैं। कचरा उठाव के लिए रिक्शा, ई रिक्शा आदि की खरीदारी हो चुकी है। कचरा रखने के लिए बाल्टी भी वितरण हो चुका है। लेकिन धरातल पर कही भी कचरा उठाव होते नज़र नहीं आ रहा है। कचरा उठाव की व्यवस्था काफ़ी लचर है।