पटेरा: ग्राम पंचायत सोजना में शराबबंदी का निर्णय, ग्रामीणों ने हटा थाना पुलिस को दी जानकारी
Patera, Damoh | Sep 15, 2025 पटेरा ब्लाक की ग्राम पंचायत सोजना के कौशलाधीस मन्दिर प्रांगड़ में,ग्राम सभा का आयोजन किया गया,ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई बेठक में ग्राम पंचायत के सरपंच ,जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में यंहा शराबबंदी के निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा ना ही शराब पीकर उत्पात करेगा,आज पुलिस को जानकारी दी गई।