चौरडी स्थित अटल सेवा केंद्र पर वाग्धरा संस्था के तत्वावधान में परंपरागत जड़ी-बूटी आधारित उपचार एवं स्वास्थ्य देखभाल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय में सदियों से चले आ रहे परंपरागत स्वास्थ्य ज्ञान को पुनर्जीवित करना तथा युवाओं को महंगी बाजार आधारित दवाइयों पर निर्भरता से मुक्त कर आत्मनिर्भर बनाना रहा।