कैथल: पूर्व विधायक लीलाराम और भाजपा नेता सुमित गर्ग ने कैथल के वार्ड 23 में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया
पूर्व विधायक लीला राम और वरिश्ठ भाजपा नेता सुमित गर्ग ने सोमवार को वार्ड नंबर 23 में सरकार द्वारा लगाए गए टयूबवेल लगाया गया इसका उदघाटन किया गया। इस अवसर पर पार्शद लीलू सैनी उर्फ रामबीर उपस्थित रहे। यह टयूबवेल 1150 फीटर पर लगा है। इसका स्वच्छ पेयजल वार्डवासियों को पीने के लिए मिलेगा। यहां पर निर्मल जल की षुरूआत हुई है। इससे 1100 परिवार लाभान्वित होंगे। भाजप