सतना जिले की रामपुर बघेलान तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति देवरी चोरहटा के प्रभारी समिति प्रबंधक रणबीर सिंह पर एक बार फिर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। पूर्व में करोड़ों के घोटालों में नाम आने के बावजूद उन्हें दो-दो धान उपार्जन केंद्रों का प्रभार सौंपा गया है। पहला केंद्र उर्मालिया बेयर हाउस उमरी सोनौरा तथा दूसरा ओपन कैंप चोरहटा में संचालित है।