पोलाय कला कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शुक्रवार शाम 6 बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडी शनिवार और रविवार को बंद रहेगी और सोमवार से फिर से खुलेगी। मंडी में नई प्याज 1200 रुपये से 1700 रुपये प्रति क्विंटल बिकी, जबकि पुरानी प्याज के भाव 1000 रुपये से 1400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।