घनारी: संघनेई पुल पर शरारती तत्वों ने तोड़ी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की उद्घाटन पट्टीका
Ghanari, Una | Sep 20, 2025 संघनेई में शरारती तत्वों ने पुल पर लगी उद्घाटन पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दी । इस पुल का उद्घाटन दिवंगत वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार वर्ष 1997 में सीएम बनने के बाद किया गया था। यह पट्टिका इसी महीने वर्ष 1997 में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की ओर से किए गए उद्घाटन के रूप में लगाई गई थी। PWD के एक्सईएन हरगोविंद कौशल ने शनिवार दोपहर 3 बजे कहा कि पट्टीका नई लगाई जाएगी।