खूंटी: खूंटी जिले में मवेशियों का महापर्व सोहराई धूमधाम से मनाया गया
Khunti, Khunti | Oct 21, 2025 खूंटी जिले में आज मंगलवार को मवेशियों की महापर्व सोहराई बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ग्रामीणों ने मवेशियों को सजाकर गांवों में पारंपरिक ढंग से भ्रमण कराया । यह जानकारी आज मंगलवार को शाम 6:00 बजे दी गई ।