शनिवार शाम को रतनपुर थाना के जोगीअमराई के पास स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई।जोगीअमराई निवासी स्कूटी सवार खुशबू उर्फ पुष्पांजलि पाव उम्र 22वर्ष स्कूटी क्रCG12BF4009 में घर लौट रही थी, कि अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई।रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव कोPM के लिए भेज अज्ञात वाहन की पता तलाश में जुटी गई है