पोहरी: पोहरी उपजेल में भाईदूज पर बंदियों से परिजनों ने की मुलाकात, 18 बंदी मिले
Pohri, Shivpuri | Oct 23, 2025 दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में भाईदूज के दिन उपजेल पोहरी में निरुद्ध बंदियों की अपने परिजनों से मुलाकात की विशेष व्यवस्था की गई। उपजेल पोहरी जेलर सौरभ वर्मा द्वारा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 23 अक्टूबर को बंदियों की खुली मुलाकात कराई गयी जहाँ गुरुवार दोपहर 2:30 बजे तक उपजेल पोहरी में कुल 26 बंदी थे जिनमें से 18 बंदियों की 59 माता बहनो ने मुलाकात की।