पाटन: सकल दीपा में श्री राम कथा: जौनपुर के पंडित प्रकाश चंद्र पांडे विद्यार्थी जी ने किया भगवान के अवतार का वर्णन
Patan, Palamu | Sep 25, 2025 सकल दीपा में आयोजित श्री राम कथा के बारे में चर्चा किया गया जहां पर जौनपुर से पधारे कथावाचक पंडित प्रकाश चंद पांडे विद्यार्थी जी ने भगवान के अवतार पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि धरती पर धर्म अत्याचार बढ़ता है और धर्म की हानि होती है तब तब परमात्मा विधिध रूप धारण करके पृथ्वी पर आते हैं