बुधवार की दोपहर 2 बजे एएसपी शामली सुमित शुक्ला ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में पुलिस को 28 वर्षीय सुनील का शव घर पर होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को घर में एक पत्थर भी मिला, जिसपर खून का निशान है और मृतक के हाथ में बिजली का केबिल भी मिला। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।