ताल: नीम चौक पर गुम हुए बालक को ताल पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Tal, Ratlam | Sep 16, 2025 नीम चौक ताल से मंगलवार शाम बालक मिला था जिसे ताल थाने मे बैठाया गया और पुलिस,आमजन और सोशल मीडिया के माध्यम से बालक की पहचान करने पर पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई,जिसपर बालक क़े पिता किशोर निवासी नीम चौक पत्नी क़े साथ ताल थाने पहुचे और बालक की जानकरी पुलिस को दि वही पुलिस द्वारा सही सलामत देर शाम को बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।