टहरौली क्षेत्र के आड़ी सड़क के पास आज बुधवार को समय शाम के 5 बजे भूपेन्द्र पुत्र राकेश उम्र 22 वर्ष निवासी बढ़वार घायल हो गया डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी | लेकिन काफी समय तक एम्बुलेंस नहीं आने के बाद ग्राम प्रधान बढ़वार ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया | जिसके बाद ही युवक का उपचार हो पाया और अब युवक की हालत में सुधार बना हुआ |