कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज रविवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल करीब 60 महिलाओं का पंजीयन किया गया। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नियमानुसार परिवार नियोजन ऑपरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।