गुरुवार को सुबह 7:30 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित खालसा पेट्रोल पंप के सामने एक चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई, स्थान की मदद से चालक और परिचालक को बाहर निकल गया, सूचना पर आदि संख्या थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।