शनिवार को 2 बजे ग्राम पटाजन के पीएमश्री विद्यायल में आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह ने 95 छात्र-छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सन्तोष सिटोके, जगन्नाथ यादव, सरपंच, संस्था प्राचार्य संदीप यादव सहित जनप्रतिनिधि व स्टाप उपस्थित रहा।