कुलपहाड़: सीएचसी की मैटरनिटी विंग में हाईप्रोफाइल ड्रामा, स्टाफ नर्स पर तीमारदार को अपमानित करने का आरोप, थाने में दी गई तहरीर
पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मैटरनिटी विंग में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक तीमारदार ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पर अभद्रता एवं अपमानजनक व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए। घटना के बाद मैटरनिटी विंग में करीब आधे घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा, जिससे मरीजों व उनके परिजनों में भय और असुविधा की स्थिति बनी रही।