झांसी: तोड़ी फतेहपुर में खेत बखरा रहा युवक रोटावेटर से कटा, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम
Jhansi, Jhansi | Nov 6, 2025 तोड़ी फतेहपुर में खेत बखरा रहा युवक रोटावेटर से कटा इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत ,झांसी में हुआ पोस्टमार्टम आपको बतादे झांसी में खेत की बखराई करा रहे युवक को विपक्षी ने ट्रैक्टर के ऊपर से धक्का दे दिया। जिससे युवक रोटावेटर पर गिरा और उसका पैर धड़ से कटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक ने अपने बड़े भाई को फोन कर बचा लेने की गुहार लगाई ।