रामनगर: लोधौरा चौराहे पर भरा रहता गंदा पानी, श्रद्धालुओं को हो रही समस्या, जल निकासी की मांग की
रामनगर तहसील के लोधौरा चौराहे पर भरा रहता गंदा पानी आने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहगीरों को हो रही समस्या। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे जल निकासी की समस्या को दूर करने की मांग की गई है।स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र तिवारी कृपाराम यादव शैलेंद्र अवस्थी समेत कई दुकानदारों ने बताया प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ो लोग आते जाते हैं पानी भरा रहता है जिसकी वजह से समस्या होती है।