खागा: थरियांव के साडा गांव में जूनियर हाईस्कूल के टीचर ने कक्षा 8 की छात्रा की पिटाई कर हाथ तोड़ा, छात्रा का रो-रोकर बुरा हाल
Khaga, Fatehpur | Nov 19, 2025 फातेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सांडा गाँव के जुनियर हाईस्कूल के टीचर ने होमवर्क पूरा न होने पर कक्षा 8 छात्रा की पिटाई कर दी जिससे उसका एक हाथ टूट गया। दर्द से कलहरती छात्रा को परिजन अस्पताल में भर्ती करवा टीचर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा नौशीन कक्षा 8 की छात्रा है ।