गभाना: हाईवे पर गांव भांकरी के पास ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, हादसे में मामा-भांजे की हुई मौत, एक युवक घायल
हरदुआगंज के गांव भटौला निवासी किसान राजू अपने 16 वर्षीय भांजे ध्रुव और पड़ोसी चित्रपाल के साथ सोमवार रात्रि में 9 बजे ट्रैक्टर-ट्राली में धान बेचकर घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर गांव भांकरी के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजू और उनका भांजा ध्रुव उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।