देसूरी: लाठियों से जानलेवा हमला, एक महिला सहित 6 लोग गंभीर घायल, शादी-ब्याह की बात पर हुई कहा-सुनी, घायलों को रेफर किया गया
सादडी नगर पालिका क्षेत्र के प्रतापगढ़ बावरिया झुफ़ा में रिस्तेदारो में शादी ब्याह की बात को लेकर आपस मे कहा सुनी हो गई उसके बाद एक पक्ष बाली की तरफ जा रहा था दूसरा पर उनका पीछा कर कोट व मुंडारा के बीच होटल मोमा मेवाड़ा के पास लाठियों से हमला कर दिया जिससे एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए जिनको बाली जिला चिकित्सालय लाया जहा प्राथमिक उपचार कर पाली रेफर किया