ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल, लोग बहुत अच्छे: पीयूष मिश्रा, थिएटर में पैसा नहीं
बॉलीवुड में शहर का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता गीतकार पीयूष मिश्रा सोमवार को ग्वालियर पहुंचे यहां उन्होंने सिटी सेंटर में अपने बचपन के दोस्त अजीत लहाने के आवास पर चुनिंदा मीडिया कर्मियों से बातचीत की उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रखना चाहिए बिना मेहनत के मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि थिएटर में संतुष्टि हैपैसा नहींहै